रामपुर, फरवरी 25 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रोडवेज बस ने एक स्कूटी सवार छात्र को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, पीड़ित की ओर से केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड रोड निवासी संजय यादव मुरादाबाद के पाकबाड़ा स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करते है। उनका बेटा आयूष यादव उम्र 17 साल एक विद्यालय में 11 वीं का छात्र था। सोमवार की दोपहर को वह सामने रहने वाले एक व्यक्ति की स्कूटी लेकर पनवडिया की ओर जा रहा था। रास्ते में हाइवे पर बरेली से रामपुर की तरफ जा रही एक रोडवेज ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि हादसे में किशोर की मौत हुई है। ...