प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन से पहले मंगलवार को रोडवेज ने प्रयागराज परिक्षेत्र में संविदा परिचालक के रूप में चयनित 37 महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिए। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित ने राजापुर स्थित रोडवेज कार्यालय में सौंपे। चयनित महिलाओं में डिप्लोमा धारक से लेकर परास्नातक तक शामिल हैं। महिला संविदा परिचालक पद के लिए कुल 85 महिलाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 37 का चयन हुआ। इन महिलाओं को प्रयागराज परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो में तैनाती दी गई है। प्रयाग डिपो में 10, सिविल लाइंस डिपो में नौ, जीरो रोड में छह, लीडर रोड और लालगंज में दो-दो, मंझनपुर में एक और मिर्जापुर डिपो में सात महिलाओं को नियुक्त किया गया है। जीरो रोड डिपो में तैनात की गईं रामा यादव ने बताया कि य...