प्रयागराज, मई 24 -- सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे के लिए रोडवेज के अफसरों ने केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष से लेकर प्रिंटिंग प्रेस के प्रिंसिपल से मुलाकात की। इसके अलावा सेना के अफसरों से भी जाकर मिले। उन्हें बताया गया कि सेना की जमीन के लिए ऑनलाइन ऑवदेन करना होगा। रोडवेज और राजस्व विभाग की संयुक्त रिपोर्ट सीआरओ ने तैयार किया है। अब जिलाधिकारी के माध्यम से अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सिविल लाइंस डिपो के एआरएम जयकरन अपनी टीम के साथ विद्या वाहिनी मैदान, केपी कॉलेज मैदान, तेलियरगंज स्थित प्रिंटिंग इंस्टीट्यूट का मैदान, नेहरू पार्क मैदान आदि में जमीन के लिए संबंधित अफसरों से मुलाकात किया है। अफसरों ने कहा कि अगर परेड मैदान या केपी कॉलेज मैदान मिल जाए तो एक ही स्थान से सभी रूट की बसों का संचालन किया जा सकता है। अगर यह मैदान नहीं मिलते हैं तो विद्या व...