बुलंदशहर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन को देखते हुए बहनों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क सफर शुरु हो गया। शुक्रवार को रक्षाबंधन को लेकर बसों में भीड़ देखने को मिली। रोडवेज बस स्टैंड, तहसील स्टैंड, भूड़ चौराहे आदि स्थानों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की 300 बसें बहनों को निशुल्क सफर कराएंगी। रोडवेज ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद डिपो से करीब 300 बसों का संचालन शुरु कर दिया है। बसें लंबे और लोकल दोनों रूटों पर चलेंगी। मेरठ, दिल्ली, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, गाजियाबाद जैसे अलग-अलग रूटों पर ये बसें दौड़ेंगी। इसके अलावा यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाने की व्यवस्था भी की गई है। शुक्रवार से बसों में भीड़ शुरु हो गई है। सुबह से ही बस...