हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। बीते दिनों सासनी के समामई के निकट रोडवेज बस व टैंकर की भिड़त में कई लोग घायल हो गए। अब रोडवेज के द्वारा घर घर जाकर नौ घायलों को सत्तर हजार रुपये की नकदी दी। साथ ही अन्य घायलों के यहां भी डिपो के अधिकारी जल्द पहुंचेगे। सासनी व समामई के निकट रोडवेज बस व टैंकर में भिड़त हो गई। इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं चार यात्रियों की मौत हो गई। इसके बाद रोडवेज व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। अब निगम के निर्देश पर एआरएम मंगेश कुमार द्वारा घायल यात्रियों के घर घर जाकर राहत पहुंचाने के साथ नकदी दी जा रही है। डिपो के एआरएम व अन्य अधिकारियों की मौजूद में नौ यात्रियों को सत्तर हजार रुपये की नकदी दी है। अन्य घायल यात्रियों के घर भी जल्द निगम स्तर से सहायता राशि दी जाएगी...