बहराइच, जून 29 -- यात्रियों से हर सामान की कीमत की कई गुना वसूली रुपईडीहा। रुपईडीहा डिपो से विभिन्न स्थानों के लिए दर्जनों बसों का आवागमन है। इन बसों का मध्य में ठहराव शाहजहांपुर के खुटार व हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित ढाबों पर होता है। यहां यात्रियों से खाद्य सामग्री के चौगुना दाम वसूला जाता है। इसी के विरुद्ध रूल ऑफ ला सोसाइटी अवध क्षेत्र के संयोजक संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन शोएब अहमद खान वरिष्ठ केंद्र प्रभारी रुपईडीहा डिपो को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि रुपईडीहा, बहराइच, गोंडा, सीतापुर, गोला, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि डिपो की बसें इन्ही ढाबों पर यात्रियों के भोजन व जलपान हेतु रुकती हैं। यहां यात्रियों से चौगुने दामों पर खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ बेचा...