लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- 17 दिन पहले सिकंदराबाद रोड पर हुए सड़क हादसे में रोडवेज ड्राइवर की मौत के मामले में मृतक के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है। थाना नीमगांव के पिपरा फार्म निवासी कश्मीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका पुत्र हरविन्दर सिंह गोला डिपो में रोडवेज बस चालक था। 23 अक्टूबर को ड्यूटी के बाद वह अपनी बाइक से घर जा रहा था। दोपहर करीब 10 बजे जब वह हनुमान मंदिर, अलियापुर के पास पहुंचा, तभी एक वाहन के चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में हरविन्दर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे सीएचसी गोला ले गए, वहां से ओम हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। कश्मीर सिंह का कहना ह...