अल्मोड़ा, जुलाई 8 -- रानीखेत। जिले के सुबसे पुराने रोडवेज बस डिपो कार्यालय के अस्थायी रूप से अल्मोड़ा अथवा अन्यत्र शिफ्ट होने की सुगबुगाहट है। रानीखेत में 964.33 लाख रुपये की लागत से बस टर्मिनल का निर्माण होना है। अस्थायी डिपो कार्यालय के लिए नगर में भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ ताड़ीखेत में कार्यशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। बस टर्मिनल बनने के बाद उपेक्षित डिपो नए स्वरूप में नजर आएगा। प्रदेश सरकार ने रानीखेत में बस टर्मिनल बनाने के लिए नौ करोड़ से भी अधिक धनराशि स्वीकृत की है। अब पुराने बस डिपो में ही टर्मिनल बनाने की योजना है। नगर में अस्थायी डिपो कार्यालय संचालित करने के लिए अभी तक भूमि की व्यवस्था नहीं हो सकी है। डिपो शिफ्ट होने पर सभी कर्मचारियों को शिफ्ट किया जाएगा। लोगों का कहना है कि टर्मिनल बनने से रोडवेज डिपो के हाला...