अल्मोड़ा, नवम्बर 4 -- रोडवेज डिपो की बसों और कार्मिकों को अन्यत्र डिपो में समायोजित करने की सुगबुगाहट पर आक्रोश पैदा हो गया है। इसको लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने बैठक की। उत्तराखंड परिवहन संघ, संयुक्त परिषद और इंप्लाईज यूनियन तथा कर्मचारी यूनियन की संयुक्त बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रोडवेज डिपो में बस टर्मिनल का निर्माण होना है। इसके लिए डिपो को अन्यत्र शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। लेकिन डिपो शिफ्ट होने से कर्मचारियों और यात्रियों को दिक्कत होगी। इसी को लेकर गत जुलाई महीने में आंदोलन किया गया। जिसमें तमाम संगठनों के बीच प्रशासन ने ताड़ीखेत में कार्यशाला निर्माण होने के बाद ही डिपो को अन्यत्र शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया था। अब अगर फिर से ऐसा हुआ तो वह आंदोलन करेंगे। बैठक में प्रमोद जोशी, गोपाल नैनवाल, हेमवतीनंदन जोशी, महेश जोशी, प्रका...