बरेली, सितम्बर 27 -- बरेली । दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली, छठ पूजा का पर्व अक्टूबर में है। ट्रेनों और बसों में भीड़ होने लगी है। ऐसे में जहरखुरानी गिरोह सक्रिय होने लगे हैं। खुफिया रिपोर्ट पर ट्रेनों में अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कर्मियों और टिकट चेकिंग टीमों से यात्रियों को अलर्ट रहने को कहा गया। अजनबी व्यक्ति से दोस्ती न करें। यदि कुछ खाने पीने को देता है तो भूलकर भी न खायें। खुफिया टीमों को पता चला है, दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, पंजाब के कई गैंग सक्रिय हैं, जो सफर के दौरान लोगों से दोस्ती करते हैं। उसके बाद उनको नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश होने पर सामान लेकर उतर जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...