आगरा, अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की टीम ने रविवार की देर शाम अलीगढ़ मंडल के एआरटीओ कार्यालय में तैनात एक फर्जी बाबू फ्री यात्रा करते पकड़ा है। जब परिचालक ने टिकट बनाने की कहा तो फर्जी बाबू रोब झाड़ने लगा। चालक-परिचालक को बस सीज करने की धमकी देने लगा। इसके बाद एआरएम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी की तो बाबू फर्जी निकला है। निगम की टीम चेतावनी देकर छोड़ा है। बस परिचालक-चालक को अलीगढ़ मंडल के सहायक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) का बाबू बताकर धमकाने वाले एक फर्जी बाबू को परिवहन निगम की टीम ने मोहनपुर से आगे बस में पकड़ा। बस नंबर 5058 के परिचालक ने सचल दल की टीम को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति खुद को एआरटीओ कार्यालय अलीगढ़ का बाबू बता रहा है और टिकट के पैसे नहीं दे रहा है। उसके पास फर्जी पहचान पत्र भी है। इस पर एआर...