प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज। रोडवेज के संविदा बस चालक रावेंद्र कुमार की हत्या के मुख्य आरोपी अली समेत दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। साढ़े आठ घंटे के अंतराल पर दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में अली और कामरान पकड़े गए। अली के दोनों पैर में गोली लगने से उसे कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि मुठभेड़ में अली का पिता हत्यारोपी नूरैन बचकर फरार हो गया। पुलिस फरार अन्य पांच नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर 21 अक्तूबर को संविदा रोडवेज कर्मी रावेंद्र कुमार की विवाद के बाद ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में अली ईंट से सिर पर वार करते दिखा था। हत्याकांड के बाद फरार अली समेत उसके पिता नूरैन, चाचा हसनैन व इरफान, चचेरा भाई हुसैन और कामरान व कैफ के...