सहारनपुर, नवम्बर 15 -- घंटाघर पर स्कूटी सवार युवक और महिला का रोडवेज बस चालक के साथ कहासुनी हो गई। तब मामला निपट गया, लेकिन स्कूटी सवार युवक और महिला ने जेल चुंगी पर दोबारा बस को रोक लिया और गाली-गलौज हो गई। इसको लेकर चालक ने बस रोक दी। इसके पश्चात अन्य बस चालकों ने भी यहां पहुंचकर बसों को रोक दिया और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस चालकों ने युवक और महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला थाना जनकपुरी पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को खत्म कराया। घटना शनिवार की दोपहर की है। बताया जाता है कि रोडवेज बस घंटाघर से सवारियों को बैठा रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक और महिला बस के आगे आ गए। इसको लेकर चालक और स्कूटी सवार महिला-युवक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही द...