प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज । रोडवेज में चालक बनने का मौका युवाओं के दरवाजे तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम 20 से 26 दिसंबर तक गांव-गांव भर्ती मेला आयोजित कर रहा है। 250 संविदा पदों पर होने वाली इस भर्ती में उम्मीदवार सीधे स्थल पर आवेदन करेंगे और वहीं तत्काल ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए कानपुर भेजा जाएगा। कब कहां लगेगा भर्ती मेला 20 दिसंबर - जारी बस स्टेशन, जारी 21 दिसंबर - मेजा रोड (बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज), 22 दिसंबर - मंझनपुर डिपो कार्यशाला, 23 दिसंबर - फूलपुर ब्लॉक के बगल, 24 दिसंबर - बादशाहपुर डिपो कार्यशाला, 26 दिसंबर - मिर्जापुर डिपो कार्यशाला

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...