कन्नौज, नवम्बर 10 -- -अधिवक्ता पिता-पुत्र के साथ की गई मारपीट का मामला छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर ओवरटेक के प्रयास में रोडवेज बस के चालक-परिचालक से कार सवार अधिवक्ता पिता-पुत्र से विवाद हो गया। चालक-परिचालकों ने दोनों के साथ मारपीट कर दी और उन्हें जानमाल की धमकी दी। मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज बस के चालक-परिचालक और उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर जीटी रोड निवासी अधिवक्ता अमित राजपूत अपने पिता पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्याम कुमार राजपूत एडवोकेट के साथ रविवार की रात करीब 8 बजे अपने आवास पर जाने के लिए कार से जैसे ही घर की ओर मुड़ा, उसी समय पीछे से आ रही रोडवेज बस के चालक ने ओवरटेक करने के प्रयास किया। कार में टक्कर न लगे। इसको लेकर उसने ड्राइव को हाथ दिख...