लखनऊ, फरवरी 26 -- - चारबाग डिपो की बस आजमगढ़ से आलमबाग आ रही थी - यात्री अहिमामऊ में उतर गया था, बैग में 11 हजार रुपये व चार कंगन थे लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन निगम के चालक और परिचालकों की ईमानदारी का एक और उदाहरण सामने आया है। मंगलवार को चारबाग डिपो की बस (यूपी 78एफटी 9339) में यात्रा कर रहे दो यात्री अहिमामऊ पर उतरने के दौरान अपना बैग बस में भूल गए। यह बस रात 10 बजे आजमगढ़ से आलमबाग के लिए चली थी और सुबह 4:30 बजे अहिमामऊ पहुंची थी। बस के आलमबाग बस स्टेशन पहुंचने पर चालक राम निवास ने निरीक्षण के दौरान बैग को लावारिस हालत में पाया। उन्होंने तुरंत बैग को परिचालक उपेन्द्र कुमार द्वितीय के साथ ड्यूटी रूम प्रभारी के पास जमा करा दिया। लगभग दो घंटे बाद जब यात्री अपने बैग की तलाश में बस स्टेशन पहुंचे, तो ड्यूटी रूम प्रभारी से संपर्क करने पर ...