रामपुर, जून 21 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनेली पूर्वी निवासी भूकन लाल ने तहरीर देकर लिखा कि उनके बड़े भाई नेम नारायण बीती 8 जून की देर रात बरेली जाने के लिए गांव के समीप सड़क किनारे खड़े हुए थे। इसी दौरान रामपुर दिशा से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रोडवेज चालक के खिलाफ सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...