रुडकी, अक्टूबर 12 -- दीपावली पर लगातार बिना अवकाश लिए ड्यूटी करने वाले चालकों-परिचालकों और अन्य कर्मचारियों को मुख्यालय की ओर से पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह योजना आगामी 16 से 26 अक्तूबर तक लागू रहेगी। हालांकि पुरस्कार की राशि चालक-परिचालकों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। यात्रा सीजन में रोडवेज अपने बेडे की सभी बसों का संचालन करता है, लेकिन त्योहार मनाने के लिए चालक-परिचालक और कर्मचारी अवकाश पर चले जाते हैं। ऐसे में उनके अवकाश पर जाने से यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए परिवहन विभाग हर साल एक दीपावली ऑफर शुरू करता है। इसमें चालक और परिचालक व अन्य कर्मचारी दस दिन में एक हजार से 1500 रुपये का पुरस्कार पा सकते हैं। ऑफर के अनुसार यदि कोई चालक-परिचालक 16 से 26 अक्तूबर तक लगातार एक अवकाश लेकर 10 दिन काम करता है और प्रतिदिन 25...