मुरादाबाद, फरवरी 15 -- बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मुरादाबाद में रोडवेज को दस नई बसें मिलेगी। इससे बस यात्रियों का सफर आरामदायक होगा। नई बसें मिलने से मुरादाबाद में रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या 881 तक पहुंच जाएंगी। रविवार देर रात या सोमवार तक नई बसों के मुरादाबाद पहुंचने की उम्मीद है। रोडवेज परिवहन मुख्यालय ने मुरादाबाद रीजन को दस नई बसें आवंटित की है। प्रदूषण रहित बीएस-7 की बसें मिलने से दिल्ली रुट पर आने जाने की कनेकटविटी और बढ़ेगी। इस साल में मुख्यालय ने रोडवेज को लगातार नई बसें मिलने का सिलसिला जारी है। जनवरी के बाद इस माह दस और बसें मिलेंगी। विभाग के अनुसार साधारण श्रेणी की नई आधुनिक बसें लेने के लिए मुरादाबाद से रोडवेज का स्टाफ मुख्यालय के लिए रवाना हो गया। मुरादाबाद रोडवेज की क्षेत्रीय प्रबंधक ममत...