आजमगढ़, दिसम्बर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को रोडवेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चालक-परिचालक सहित 146 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की गई। इसके अतिरिक्त टीबी की भी स्क्रीनिंग की गई। चालक, परिचालक के साथ अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में श्रीमंत जादूगर ने अपनी जादूगरी कला से लोगो को जागरूक किया। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज वाजपेयी, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने शिविर का उद्घाटन किया। 64 लोगों की आंखों की भी जांच की गई। शिविर में डॉ. नीतीश सिंह, डॉ. आस्था सिंह, नेत्र परीक्षक अधिकारी केके पांडेय, अभिषेक पांडेय, फार्मासिस्ट संगीता राय के साथ काउंसलर नवनीत चौबे, रंजू श्रीवास्तव, माया सिंह, योगेंद्र शर्मा, एलटी रमेश यादव आदि ...