बहराइच, जुलाई 24 -- बहराइच,संवाददाता। शहर में रोडवेज बस स्टेशन के सामने नाले पर अवैध अतिक्रमण कर रखी गई दुकानों पर बुधवार को शाम नगर पालिका का बुलडोजर चल गया। भारी विरोध के बीच नगर पालिका कर्मियों ने सभी दुकानों को ढहाकर पूरे नाले को कब्जामुक्त कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। हालाकि क्षेत्रीय सभासद ने अतिक्रमण हटाने को लेकर ईओ से तीखी बहस भी किया। लेकिन एक घंटे में पूरी पटरी को खाली कर दिया गया है। इससे जाम से निजात मिली है। शहरी क्षेत्र में रोडवेज बस स्टॉप के सामने मुख्य नाले पर लगभग तीन दर्जन लोगों ने दुकानें रखकर कब्जा कर लिया था। इससे हर समय भीषण जाम लग रही थी। इसको लेकर लगातार लोग शिकायत दर्ज करा रहे थे। नाले पर कब्जा कर दुकाने पटरी तक रखने वाले दुकानदारों को खुद कब्जा हटाने को नगरपालिका की ओर से चेतावनी दी गई थी, ...