पीलीभीत, फरवरी 20 -- पीलीभीत। रोडवेज के समीप स्थित एक होटल पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। होटल के एक कमरे में मौजूद युवक और युवती को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। परिजनों के आने के बाद दोनों के माफी मांग लेने पर पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के समीप एक होटल संचालित हो रहा है। गुरूवार सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में एक युवक और युवती मौजूद है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर युवक-युवती को हिरासत में लिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर दबिश दी गई थी। यहां से युवक युवती को हिरासत में लिया गया। दोनों बालिग हैं। उनके परिवार वालों को बुलाया गया। परिजनों के आने के बाद...