देहरादून, मई 31 -- उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने रोडवेज के संरचनात्मक ढांचे का पुनर्गठन करने की मांग की है। यूनियन ने इसके लिए उपमहाप्रबंध कार्मिक को सुझाव पत्र भेजा है। प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रोडवेज में प्रशासनिक कार्यालय, यांत्रिक कार्यशाला, संचालन, निरीक्षण और बस स्टेशनों में व्यापक सुधार और एक हजार रोडवेज और 500 अनुबंधित बसों के अनुसार अधिकारी और कर्मचारियों की आवश्यकता की जरूरत है। इसके लिए रोडवेज के ढांचे का पुनर्गठन करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...