मेरठ, जून 18 -- मेरठ। बसों की लाइव मॉनीटरिंग और जांच के दौरान शराब के नशे में पकड़े गए रोडवेज के पांच संविदा चालकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। एआरएम सोहराबगेट डिपो और एआरएम मेरठ डिपो ने रिपोर्ट तैयार कर आरएम के पास भेज दी है। रिपोर्ट के आधार पर संविदा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नवनियुक्त सिपाहियों को लखनऊ ले जाने के लिए रोडवेज से बसें मांगी गई थी। 13 जून को सोहराबगेट डिपो और मेरठ डिपो ने अपनी बसें पुलिस लाइन भेजी थी। 14 जून को लखनऊ जाने से पहले बस के संविदा चालकों की ब्रीथ एनलाइजर से जांच हुई तो सोहराबगेट डिपो के संविदा चालक सुभाष, संजीव, संदीप और योगेंद्र व मेरठ डिपो के संविदा चालक आशीष शर्मा के शराब पीने की पुष्टि हुई। बस में ड्यूटी पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय में दी थी। यातायात निदेशालय के एडीजी ने ...