गुड़गांव, जून 19 -- गुरुग्राम। रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रोडवेज अब 20 से अधिक लंबे रूटों पर एसी बसें चलाएगा। इसको लेकर 14 नई एसी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी। इनमें से नौ एसी बसें डिपो में पहुंच चुकी है। इससे पहले भी नौ एसी बसें विभिन्न रूटों पर रोडवेज द्वारा संचालित की जा रही है। एसी बसों को ज्यादातर लंबे रूटों के यात्री पसंद कर रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती मांग को लेकर रोडवेज ने बेड़े में नई 14 और बसों को शामिल किया है। अब डिपो में कुल एसी बसों की संख्या 23 हो गई है। तीन वोल्वो की बसें भी चंडीगढ़ के रूट पर अलग से संचालित की जा रही है। बता दें कि रोडवेज डिपो में 200 से अधिक रोडवेज बसों का संचालन 128 रूटों पर होता है। इसमें लंबे रूटों से लेकर लोकल रूट भी शामिल है। गुरुग्राम रोडवेज बस स्टैंड ...