हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रोडवेज के वर्कशॉप में कार्यरत एक मैकेनिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से जैंती, अल्मोड़ा और हाल दोनहरिया निवासी 59 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद तिकोनिया स्थित रोडवेज की वर्कशॉप में बतौर मैकेनिक तैनात थे। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को वह खाना खाने के लिए केमू स्टेशन के पास एक होटल पर गए। खाना ऑर्डर करने के बाद जैसे ही बेंच पर बैठे तो राजेंद्र की एकाएक तबीयत बिगड़ गई और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। होटल स्वामी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। राजेंद्र को तत्काल बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की ...