आजमगढ़, अक्टूबर 4 -- आजमगढ़। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर शुक्रवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत गोष्ठी आयोजित की गयी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने मिशन शक्ति के तहत रोडवेज की महिला कर्मियों को जागरूक करते हुए उन्हें सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। तत्पश्चात महिला परिचालक एवं लिपिक को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्हें उपहार में पेन दिया। जबकि महिला कर्मियों के विचारों को सुनने के बााद उनके समक्ष आ रही समस्याओं को सुना भी सुना। इस मौके पर डॉ. अंबेडकर डिपो और आजमगढ़ डिपो के एआरएम भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...