देहरादून, जुलाई 7 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आयोजित समारोह में रोडवेज की 20 नई एसी टैम्पो ट्रेवलर का फ्लैग ऑफ किया। सीएम धामी ने कहा कि इस प्रयास के सफल होने पर ऐसी सेवाओं को बढ़ाया जाएगा। रोडवेज के बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। राज्य के हर क्षेत्र को बेहतर रोड नेटवर्क के साथ ही परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए बसों की खरीद की प्रक्रिया चल रही है। 20 टैम्पो ट्रेवलर वाहनों का फ्लैट ऑफ करते हुए सीएम ने कहा कि 10 टैम्पो ट्रेवलर वाहन देहरादून-मसूरी और 10 टैम्पो ट्रेवलर वाहन हल्द्वानी नैनीताल रूट पर चलेंगे। इससे नैनीताल हल्द्वानी और देहरादून मसूरी के बीच जाम की समस्या में...