बिजनौर, जून 16 -- नूरपुर। मुरादाबाद की ओर से बिजनौर भट्टे के लिए ईंधन की लकड़ी लेजा रहा एक ओवरलोड ट्रक चालक को नींद की झपकी से डिवाइडर से टकराकर रोडवेज के पास पलट गया। भीड़ भाड़ वाले इस व्यस्त स्थान पर दिन में इस घटना से भारी हानि हो सकती थी। शनिवार की रात भट्टे के ईंधन की लकड़ियों से भरा ओवरलोड ट्रक मुरादाबाद की ओर से बिजनौर जा रहा था। रात लगभग दो बजे रोडवेज बस स्टैंड के पास चालक सिराज पुत्र मुन्ने को नीन्द की झपकी आने से ट्रक डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर ही पलट गया। गनीमत रही कि उस समय इस अत्यंत व्यस्त रहने वाली सड़क पर कोई वाहन अथवा व्यक्ति नही था। दुर्घटना में चालक परिचालक को कोई घातक चोट नही लगी है। रविवार सुबह तक ट्रक की लकड़ीयां सडक पर फैली होने कारण पुलिस को भी हाइवे पर ट्रैफिक वन वे रखना पड़ा। दुर्घटना दिन में होती तो निश्चित ही होती जनहान...