गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रोडवेज के आसपास सवारी भरने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई की। इसमें तीन अर्टिगा वाहन निरुद्ध किए गए, जबकि सात अन्य वाहनों का चालान किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नरेंद्र यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में यात्री कर अधिकारी विजय किशोर आनंद, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र और स्टाफ शामिल रहे। एक वाहन रोडवेज गोरखपुर और दो वाहन रोडवेज नौसड़ पर निरुद्ध हुए। यह अभियान लगातार दस दिनों से जारी है, जिसमें अब तक 100 से अधिक वाहनों के चालान और 70 से ज्यादा वाहनों की निरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...