बस्ती, सितम्बर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती डिपो में संविदा पद पर कार्य कर रहे तीन चालकों की सेवा समाप्त कर दी गई। इन तीन चालकों पर अनुसाशासनहीनता का आरोप है। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष भटनागर ने बताया कि संविदा पद पर कार्यरत चालक रुद्रपाल निवासी कठेचा लालगंज, अरविंद कुमार निवासी गन्धरिया फैज और आलोक मिश्रा निवासी झुड़िया संतकबीरनगर के रहने वाले हैं। इन लोगों की बस्ती डिपो में संविदा चालक के पद पर तैनाती थी। आरएम ने बताया चालक अरविंद कुमार 7 मार्च से, आलोक 27 जुलाई और चालक रुद्रपाल नियुक्ति के बाद दो दिनों तक ड्यूटी कर उसके बाद से नहीं आए। तीनों चालक बिना सूचना दिए ही ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे थे। चालकों की संविदा समाप्त करते हुए उनकी जमा प्रतिपूर्ति धनराशि जब्त कर ली गई और संविदा सूची से इनका नाम हटा दिया गया है।

हिंदी ह...