प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) मनोज कुमार त्रिवेदी की शिकायत की गई थी। इसकी जांच चल रही है, जांच अधिकारी प्रधान प्रबंधक (एमएमटी) गौरव पांडेय ने आरएम को 23 अप्रैल को साक्ष्य सहित बुलाया है। इसबीच गुरुवार की रात आरएम का प्रयागराज से तबादला कर उन्हें निगम मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की ओर से जारी आदेश में उन्हें निगम मुख्यालय में प्रबंध (संचालन) के कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिए गए हैं। सीएम और परिवहन मंत्री से शिकायत करने वाले कर्मचारी नेता इसे आरएम के खिलाफ हुई शिकायतों की चल रही जांच से जोड़कर देख रहे हैं। नेताओं का कहना है कि जांच...