मऊ, फरवरी 23 -- मऊ, संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित होने वाले शिवरात्रि के आखिरी महाकुम्भ स्नान में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। महाकुम्भ के इस अंतिम अवसर को भुनाने के लिए जिले के मऊ और दोहरीघाट डिपो से 60 बसों को वहां भेजने की तैयारी है। वहीं जिले के कई लोगों ने प्रयागराज में जाम की समस्या को देखते हुए परिवार सहित सभी का टिकट कैंसिल करा दिए। वहीं, निजी वाहनों से जाने का बहुतों ने प्लान बदल दिया है। इसके बाद भी महाकुंभ की दिव्यता का बखान सुन श्रद्धालु प्रयागराज जाने को आतुर हैं। प्रयागराज में महाकुम्भ अब धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रहा है। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के जाने का काफी उत्साह है। दिन-प्रतिदिन प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को प्रयागराज ...