फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्थानीय डिपो की 24 बसें लखनऊ भेजी गई है। बस अड्डे पर बसों की कमी खली यात्री सफर के लिए भटकते दिखाई दिए। पूछताछ केंद्र पर यात्री बसों के बारे में जानकारी करते रहे लेकिन यहां बताया जाता रहा कि बसें आएगी तभी मिलेगी। बुधवार सुबह के समय स्थानीय डिपो से 24 बसें लखनऊ के लिए रवाना की गई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय डिपो से 24 बसों को लेकर स्टेशन इंचार्ज रवाना हुए। स्थानीय डिपो में 94 बसें निगम और 27 बसें अनुबंधित शामिल है। देखा जाए स्थानीय डिपो में कुल 121 बसें है। इसमें एक से दो दर्जन बसें वर्कशॉप में कोई न कोई काम के लिए खड़ी रहती है। अब जब 24 बसों को लखनऊ भेज दिया गया है तो यात्रियों के लिए तो मुश्किल बढ़ना तय है। बुधवार को पूरे दिन यात्री सफर को लेकर परेशान रहे उनको सम...