गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। रक्षाबंधन के पावन पर्व को देखते हुए गुरुग्राम रोडवेज ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार बहनों को मुफ्त और सुरक्षित सफर का तोहफा देने के लिए रोडवेज ने 150 बसों को तैयार किया है। इसके साथ ही, यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने सभी कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं, ताकि सुचारू सेवा सुनिश्चित की जा सके। यह सुविधा 8 अगस्त (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त की रात तक जारी रहेगी। इस दौरान महिलाएं साधारण बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। हालांकि, एसी बसों में यह सुविधा लागू नहीं होगी और इन बसों में सफर करने के लिए पूरा किराया देना होगा। रोडवेज प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। खासकर भीड़भाड़ वाले रूटों के लिए 20 बसों को आरक्षित रखा...