रुडकी, मई 2 -- रुड़की रोडवेज बस अड्डे में दो-दो सुलभ शौचालय होने के बावजूद लोग डंप पड़े दो खुले शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं। शौचालय में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते यहां से दिनभर बदबू आती है। वहीं, चारधाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है, ऐसे में यहां आने वाले बाहरी प्रदेश के श्रद्धालुओं के सामने रोडवेज की छवि भी धूमिल हो रही है। प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। बाहरी राज्य के श्रद्धालुओं की भीड़ अब प्रदेश में बढ़ने लगी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन से सभी तैयारियां की हुई है। प्रदेश का प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर को श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजाया हुआ है, लेकिन रोडवेज में दो खुले शौचालय प्रशासन की तैयारियों को पलीता लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...