बहराइच, मई 9 -- चर्दा संवाददाता। ऋषिकेश से चलकर रुपईडीहा आ रही बस में एक नेपाली नागरिक मृत अवस्था में पाया गया। चालक परिचालक द्वारा इसकी जानकारी डिपो के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद सूचना पुलिस को भेजी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी नेपाल पुलिस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। ऋषिकेश से चलकर रोडवेज की एक बस अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा रुपईडीहा रात करीब एक बजे पहुंची। बस में सवार सभी यात्री उतर गए। लेकिन एक यात्री बस में ही बैठा रह गया जब परिचालक ने उसे उतरने के लिए कहा तो वह बेजान स्थिति में पाया गया। चालक परिचालक ने इसकी सूचना डिपो के अधिकारियों को दी। मृत व्यक्ति की पहचान चेत बहादुर पन्त पुत्र बल बहादुर पंत (60) निवासी फुजेल वार्ड नंबर 7 जिला गोरखा राष्ट्र नेपाल के र...