बदायूं, अप्रैल 21 -- रोडवेज बसों की चेकिंग का सिलसिला जारी है। रविवार के लिए सहायक यातायात निरीक्षक रविंद्र पाण्डेय ने बरेली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुटला के समीप बसों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एक बस से छह यात्री बिना टिकट पकड़ लिए। बदायूं डिपो के एआरएम अजय कुमार सिंह द्वारा कम लोड फैक्टर देने वाली रोडवेज बसों एवं उनके चालक, परिचालकों पर विशेष नजर बनाकर रखी जा रही है। वहीं इन बसों के लिए अचानक रूट पर होने के दौरान चेक किया जा रहा है। रविवार के लिए एआरएम के निर्देश पर सहायक यातायात निरीक्षक रविंद्र पाण्डे ने बदायूं डिपो की बस संख्या यूपी 24 टी 1774 को अलीगढ़ से बदायूं लौटते वक्त बुटला के समीप चेक किया। चेकिंग के दौरान सहायक यातायात निरीक्षक के लिए रोडवेज बस में कुल 22 यात्री सवार मिले, जिनमें से छह यात्रियों के पास टिकट नहीं थे। सह...