गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने के आरोप में एक बस के चालक और परिचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह घटना 24 अगस्त को हुई, जब बस संख्या HR55GV1199 जेबीटी (उत्तर प्रदेश) से दिल्ली जा रही थी। शिकायत के बाद विभाग ने इसे यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ मानते हुए चालक बुधराम और परिचालक रामनिवास से सात दिन में जवाब मांगा है। बता दें कि रोडवेज की बसों में यात्रियों के खड़े होकर सफर करवाने को लेकर यह नोटिस दिया गया है। नियमों के अनुसार रोडवेज की बसों में तय संख्या से ज्यादा यात्रियों को नहीं बैठाया जा सकता है। अगर कोई यात्री बस में खड़े होकर सफर करता है तो यह नियमों के खिलाफ होता है। वहीं,दूसरी तरफ से विभाग की तरफ से बसों में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा बैठाकर ज्यादा टिकट ...