बाराबंकी, अगस्त 8 -- बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के समीप शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे करीब परिवहन निगम की अनुबंधित बस पर भारी बारिश के चलते गूलर का विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे चालक समेत पांच महिला यात्रियों की बस मेंही पेड़ से दबकर मौत हो गई। बाराबंकी से हैदरगढ़ के लिए जा रही बस में कुल 59 यात्री सवार थे। मूसलाधार बारिश के बीच हुई इस घटना से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहंुचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। बस में बुरी तरह दबे यात्रियों को निकालने के लिए बस के अगले हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया। स्थानीय बस अड्डे से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस शुक्रवार को 10.15 मिनट पर हैदरगढ़ के लिए रवाना हुई। बस में कुल 59 यात्री सवार थे। बस जैसे ही जैदपुर क्षेत्र क...