देवरिया, अगस्त 12 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश के बीच मंगलवार को सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर पुरैना के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रोडवेज की बस सड़क की पटरी पर मिट्टी में जाकर फंस गई। चालक की समझदारी से हादसा होने से बच गया और यात्रियों को दूसरी बस से देवरिया के लिए भेज दिया गया। उधर एक घंटे तक सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी। सुबह 11 बजे एक बस देवरिया के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी। अभी पुरैना से भरथुआ की तरफ बस बढ़ी, इस बीच मुख्य मार्ग पर ही एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरा देख चालक ने ब्रेक लगाया और बस को घुमाने का प्रयास किया। अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क की पटरी पर मिट्टी में जाकर फंस गई। चालक ने समझदारी दिखाई और बस को रोक दिया। इसके बाद यात्रियों को निकाल कर दूसरी बस स...