हरिद्वार, सितम्बर 6 -- ज्वालापुर में रोडवेज की बसों के नहीं रुकने की लगातार शिकायत के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल चंद्रा ने ज्वालापुर हरिलोक तिराहे पर पहुंच कर रोडवेज को बसों को रुकवाया। साथ ही यहां खड़ी सवारियों की बसों में बैठने की व्यवस्था कराई। इस दौरान बस चालकों और परिचालकों को हरिलोक तिराहे से सवारियों को बसों में बैठने के सख्त निर्देश दिए। शनिवार को परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ज्वालापुर के हरिलोक तिराहे रेड लाइट पर डेरा जमाए रखा। पिछले काफी दिनों से एआरएम को ज्वालापुर में रोडवेज की बसों के नहीं रुकने की शिकायत मिल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...