मथुरा, अगस्त 31 -- थाना मगोर्रा के अंतर्गत भरतपुर-मथुरा रोड पर गांव कोसीखुर्द के समीप शनिवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से बुलट सवार युवक की मौत हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर उन्हें शांत कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे गांव नगला तूफानी, भरतपुर, राजस्थान निवासी कपिल (25) अपने गांव के ही दोस्त रामेश्वर के साथ बुलट से मथुरा की ओर आ रहा था। भरतपुर-मथुरा रोड पर गांव कोसीखुर्द के समीप रोडवेज बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने...