बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता जनपद चित्रकूट के भरतकूप से मकर संक्रांति का मेला देखकर लौट रहे बाइक सवारों को रोडवेज ने टक्कर लग गई। इसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार चाचा-भतीजे घायल हो गए। सीएचसी अतर्रा से मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर किया गया है। फतेहगंज कस्बा के ग्राम जबरापुर निवासी 20 वर्षीय विमल पारिवारिक भतीजे 17 वर्षीय रोहित व चित्रकूट जिले के ग्राम भड़हाई निवासी दोस्त 18 वर्षीय मोहित के साथ गुरुवार सुबह भरतकूप मेला देखने गया था। गुरुवार देर शाम भरतकूप से तीनों बाइक सवार घर लौट रहे थे। तभी बांदा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बनियन पुरवा के पास रोडवेज बस की बाइक में टक्कर लग गई। चालक रोडवेज बस को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस ने घायल हालत में तीनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के द...