बागपत, जनवरी 6 -- रमाला। ककड़ीपुर पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। आरोप है कि मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल की मदद करने के बजाय उसका सामान चोरी कर लिया। जौनमाना निवासी सतीश शर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा अक्षय शनिवार सुबह किसी कार्य से बाईक से शामली गया था। शाम को घर लौटते समय जैसे ही वह ककड़ीपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचा, पीछे से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अक्षय बाईक समेत सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। चिकित्सकों ने युव...