मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बुधवार को रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार पिता व पुत्र घायल हो गए। गंभीर अवस्था में दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के ग्राम महमुदिया निवासी 55 वर्षीय धीरेंद्र सिंह पुत्र अहिवरन सिंह अपने पुत्र 28 वर्षीय अमित कुमार के साथ बाजार से खरीदारी कर बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी रसूलाबाद ओवरब्रिज के समीप छिबरामऊ की तरफ से आ रही छिबरामऊ डिपो की रोडवेज ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्र दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने रोडवेज को...