आजमगढ़, मई 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी हवाई अड्डे के पास शनिवार की शाम अयोध्या से मऊ जा रही रोडवेज की अनुबंधित टायर फटने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक-खलासी समेत बीस यात्री घायल हो गए। उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मऊ डिपो की अनुबंधित बस शनिवार शाम यात्रियों को लेकर अयोध्या से मऊ जा रही थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी हवाई अड्डे के पास अचानक बस का अगला टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे लेन पर जाकर पलट गई। दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई। बस के चालक-परिचालक सहित 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां मुबाकपुर कस्बे के म...