देवरिया, जुलाई 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को सपा सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने बुधवार को रोडवेज परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बदहाली देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर बजट नहीं मिला तो वह रोडवेज परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ धरना देंगे। अगर बजट नहीं था तो रोडवेज भवन को क्यों क्षतिग्रस्त कर दिया गया? सांसद ने कहा कि बस स्टेशन की हालत बहुत ही खराब है। यहां यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जबकि प्रत्येक दिन यहां 22 से 28 लाख रुपये की आमदनी होती है। लेकिन यात्रियों के लिए न तो शेड है और न ही पीने की बेहतर व्यवस्था। रोडवेज भवन तीन वर्ष पहले तोड़ दिया गया और इसे हवाई अड्डे की तरह बनाने की बात कही गई, लेकिन आज तक एक रुपये का बजट नहीं दिया गया है। परिवहन मंत्री रोडवेज के लिए बजट देने की बजाय 34 ल...