जौनपुर, फरवरी 3 -- जौनपुर,संवाददाता । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने वसंत पंचमी से एक दिन पूर्व रविवार को रोडवेज परिसर में पहुंचकर महाकुंभ को देखते हुए की गयी परिवहन तथा यातायात सम्बन्धी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान चालक को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त चालकों, परिचालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, कभी भी नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाएं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। डीएम ने लोगों में बिस्कुट तथा पानी का वितरण भी कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि वसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत आज वाहन चालकों के साथ की गई वार्ता के क्रम में जानकारी ली गई कि यात्रा के दौरान चालकों तथा परिचालक को किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही है। जिलाधिकारी ने ऐसे ...