आगरा, सितम्बर 9 -- रोडवेज के वर्कशॉप का कार्य लगभग 90 फीसद पूरा हो चुका है। निगम के अधिकारियों की मानें तो इसी माह वर्कशॉप नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। फिलहाल किराए की बिल्डिंग में वर्कशॉप चल रहा है। शहर से बाहर वर्कशॉप शिफ्ट हो जाने से लोगों को कुछ तक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। परिवहन निगम का वर्कशॉप फिलहाल शहर के सरकुलर रोड स्थित सहकारी समिति की बिल्डिंग में किराए पर संचालित हैं। यहा पर्याप्त जगह न होने से बसें खड़ी नहीं हो पाती हैं। रोडवेज बस स्टैंड और वर्कशॉप संचालित होने से शहर के सरकुलर रोड पर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। शहर के कासगंज-सोरों मार्ग स्थित रिजर्व पुलिस लाइन के समीप रोडवेज का वर्कशॉप का भवन बनकर तैयार हो गया है। इस वर्कशॉप का निर्माण राज्य निर्माण सहकारी संघ की कार्यदायी संस्था द्वार...